Jul 30, 2018

राजनेता लोग की कार्यक्षमता 60 के बढ़ जाती है कैसे?

मुझे आजतक ये समझ नही आया कि सरकारी कर्मचारी को 60 वर्ष में सिर्फ इसलिए रिटायर कर दिया जाता है कि वह अपने काम को बेहतर करने में कठिनाई फील करेगा कार्य की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है खुद सरकार 50 साल से अधिक के लोगो को स्वच्छिक सेवानिवृत्त कर रही है, लेकिन राजनेता लोग की कार्यक्षमता 60 के बढ़ जाती है कैसे? यह तर्क समझ से परे है। आखिर जो कब्र में पैर लटकाए हुए है वह ही राजनीति के शीर्ष पर है, शायद इसीलिए हमारा देश आज बहुत पीछे है और अब विकासशील से भी नीचे जा चुका है। जैसा कि कुछ दिन पूर्व किसी अखबार में पढ़ा था, तो फिर क्यो न इस बार जनता ऐसे किसी भी नेता को वोट न करे जो 60 साल से ऊपर है रिटायरमेंट की उम्र पर हैं।युवा ही देश का भविष्य है क्यो न युवाओ को मौका दिया जाए चाहे वह किसी भी पार्टी का हो।
भारतीय राजनीति के क्षेत्र में 60 साल से अधिक की उम्र के लोगो को आज रिटायर करने की जरूरत है।
अब राजनीतिक दलों के 60 साल से अधिक बयोबृद्ध लोगो को वोट न देकर युवा, कर्मठ, व जुझारू लोगों को मौका दिए जाने की जरूरत है। तभी देश 21 वीं शदी में आगे बढ़ पायेगा।
सहमति असहमति का स्वागत है।।।

No comments:

Post a Comment

POST A COMMENT...

इन्हें भी पढ़ें : प्रकाशित आलेखों के शीर्षक